3-इंजन ऑप्शन के साथ महिंद्रा की नई SUV XUV 3XO लॉन्च, लेवल-2 ADAS फीचर से है लैस, शुरुआती कीमत 7.49 लाख

Photo of author

By gyanjunction.com

Mahindra XUV 3XO Specifications, Features, Price, Photos : महिंद्रा ने अपनी नई SUV XUV 3XO को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नई एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये रखी गई है. इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी और सेल की शुरुआत 26 मई से की जाएगी. Mahindra XUV 3XO आउटगोइंग XUV 3OO के डायरेक्ट रिप्लेसमेंट के तौर पर काम करेगा. इसे 8 ट्रिम लेवल पर उतारा गया है. इसके बेस MX1 Pro वेरिएंट की कीमत 7.49 लाख रुपये और टॉप स्पेक AX7 वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख परुपये रखी गई है. ये एक्स-शोरूम कीमतें हैं.

महिंद्रा का दावा है कि नई XUV 3XO 18.89kmpl (MT) और 20.1kmpl (AT) का माइलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा, यह सबकॉम्पैक्ट SUV 4.5 सेकंड में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.

Mahindra XUV 3XO Specifications, Features, Price, Photos

Mahindra XUV 3XO के मेजर हाइलाइट्स की 17-इंच अलॉय व्हील्स, एक शार्क फिन एंटीना, LED टेललाइट से कनेक्ट करता फुल विड्थ LED लाइट बार और एक नया रियर बंपर दिया गया है. इंटीरियर की बात करें तो यहां डैश के सेंटर सेक्शन में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है. इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट मौजूद है.

Mahindra XUV 3XO Specifications Features, Price, Photos
Mahindra XUV 3XO Specifications, Features, Price, Photos

XUV300 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का बड़ा अपडेटेड वर्जन, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO, भारत में लॉन्च हो गया है. इसमें कई डिजाइन और फीचर अपग्रेड किए गए हैं. नया मॉडल चार ट्रिम्स में उपलब्ध है; MX, AX, AX5 और AX7, इसके अलावा इसमें लग्जरी पैक और प्रो वेरिएंट भी उपलब्ध हैं. नई XUV 3XO की एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि इसका इंजन सेटअप XUV300 से लिया गया है, लेकिन डिजाइन और फीचर्स के मामले में इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. 

Mahindra XUV 3XO launched in India

इसके अलावा केबिन में डुअल-टोन कलर स्कीम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. Mahindra 3XO के साथ तीन इंजन के चॉइस ग्राहकों को मिलेंगे. इनमें दो पेट्रोल और एक डीजल का ऑप्शन रहेहा. दो पेट्रोल-इंजन में 1.2-लीटर और एक टर्बोचार्ज्ड थ्री-सिलिंडर यूनिट दिया गया है. बेस पेट्रोल 109bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इससे पावरफुल यूनिट 129bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

वहीं, सिंगल डीजल इंजन 1.5-लीटर इंजन 115bhp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. तीनों ही इंजन के साथ ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा.

Mahindra XUV 3XO Specifications Features, Price, Photos
Mahindra XUV 3XO Specifications, Features, Price, Photos

सेफ्टी की बाक करें तो इसमें 6-एयरबैग, EBD के साथ ABS, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स दिए गए हैं. नई 3XO में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेकिन कीप असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स के साथ फ्लैगशिप XUV 7OO की तरह लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है.

डिजाइन में बदलाव Mahindra XUV 3XO Design

नई महिंद्रा XUV 3XO एसयूवी का डिजाइन महिंद्रा की आने वाली BE इलेक्ट्रिक एसयूवी से काफी इंस्पायर्ड है. आगे की तरफ, इसमें इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ऑल-LED हेडलाइट्स, नई डिजाइन की गई ग्रिल, बड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ अपडेटेड बम्पर और ज्यादा एंगुलर नोज है. जबकि साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. डार्क क्रोम फिनिश के साथ अलॉय व्हील्स का नया सेट इसे पिछले मॉडल से अलग बनाता है. रियर सेक्शन को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है, जिसमें अपडेटेड टेलगेट डिजाइन है जिसमें फुल-वाइड LED लाइट बार, बंपर-इंटीग्रेटेड रजिस्ट्रेशन प्लेट और स्लीकर C-शेप्ड टेललैंप्स हैं.

3-इंजन ऑप्शन के साथ महिंद्रा की नई SUV XUV 3XO लॉन्च, लेवल-2 ADAS फीचर से है लैस, शुरुआती कीमत 7.49 लाख
Mahindra XUV 3XO Specifications, Features, Price, Photos

Mahindra XUV 3XO Features

  • साउंड सिस्टम: यूट्यूब और ऑफिशियल साइट पर पोस्ट किए गए टीजर्स को देखने से इस बात का पता चलता है कि गाड़ी में 7 स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम मिलेगा.
  • क्लाइमेट कंट्रोल: इस अपकमिंग एसयूवी में ग्राहकों को डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम का भी फायदा मिलेगा. ये फीचर गाड़ी में बैठे लोगों और ड्राइवर को ऐप के जरिए एसी का टेंपरेचर एडजस्ट करने की सुविधा देता है. ये फीचर केवल कुछ ही वेरिएंट्स में दिया जाएगा.
  • सनरूफ और सीट्स: इस एसयूवी में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ का फायदा मिलेगा. इसके अलावा ऐप के जरिए फ्रंट और रियर डीफॉगर को भी कंट्रोल कर पाएंगे.
  • कनेक्टेड कार और Adrenox कनेक्ट टेक्नोलॉजी: इस लेटेस्ट महिंद्रा कार में ग्राहकों को कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. इसके अलावा इस कार में Adrenox कनेक्ट टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है. इसका मतलब यह है कि आप अपने फोन में Adrenox कनेक्ट ऐप के जरिए गाड़ी के टेंपरेचर को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे.
3-इंजन ऑप्शन के साथ महिंद्रा की नई SUV XUV 3XO लॉन्च, लेवल-2 ADAS फीचर से है लैस, शुरुआती कीमत 7.49 लाख
Mahindra XUV 3XO Specifications, Features, Price, Photos

महिंद्रा XUV 3XO का इंटीरियर लेआउट XUV400 प्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा ही है. यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड 7-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, 10.25-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट साउंड मोड, रियर AC वेंट और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं.

सेफ्टी फीचर्स Safety Features Of Mahindra XUV 3XO

XUV 3XO की एक खास फीचर इसका लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक है, जो यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है. इसके अतिरिक्त, नई महिंद्रा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर मिटिगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल और एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स है.

3-इंजन ऑप्शन के साथ महिंद्रा की नई SUV XUV 3XO लॉन्च, लेवल-2 ADAS फीचर से है लैस, शुरुआती कीमत 7.49 लाख
Mahindra XUV 3XO Specifications, Features, Price, Photos

इंजन ऑप्शंस Engine Options Of Mahindra XUV 3XO

इंजन लाइनअप XUV300 के समान है, जिसमें तीन इंजन विकल्प शामिल हैं: 110 bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल, 131 bhp, 1.2L डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल, और 117 bhp, 1.5L डीजल. 131 bhp पेट्रोल इंजन अब नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल लाइनअप 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शनल के साथ भी उपलब्ध है. इसके सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ इंडिपेंडेंट मैकफर्सन और पीछे की तरफ सेमी-इंडिपेंडेंट ट्विस्ट बीम शामिल हैं.

Mahindra XUV 3XO Mileage

नई गाड़ी खरीदने से पहले हर कोई पूछता कि कार कितना माइलेज देती है, यही वजह है कि कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस बात को कंफर्म कर दिया है कि आखिर ये एसयूवी कितना माइलेज देगी. टीजर से पता चला है कि एक लीटर फ्यूल में ये कार 20.1 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी और 0 से 60 की रफ्तार पकड़ने में इस कार को 4.5 सेकंड का समय लगेगा.

Mahindra XUV 3XO Specifications Features, Price, Photos
Mahindra XUV 3XO Specifications, Features, Price, Photos

वेरिएंट-वार कीमतें Mahindra XUV 3XO All Model Price

महिंद्रा एक्सयूवी 3XO के MX वेरिएंट की कीमत 7.49 लाख रुपये, MX2 प्रो MT वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये, MX2 प्रो AT वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये, MX वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये, AX5 वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये, AX5L MT वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये, AX5L AT वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये, AX7 वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये और AX7L वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स शोरूम) है.

Mahindra XUV 3XO Specifications, Features, Price, Photos

Leave a Comment